Political agitation has intensified even before the assembly elections to be held in Uttar Pradesh next year. On one hand BSP supremo Mayawati denied ticket to Mukhtar Ansari, while on the other hand aimim chief Asaduddin Owaisi has given an open offer to the Bahubali MLA to join the party. Owaisi has said that Mukhtar Ansari can take a ticket from his party for the seat of Uttar Pradesh where he wants to contest.
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बएक तरफ बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मुख्तार अंसारी को टिकट देने से इनकार किया तो वहीं दूसरी तरफ aimim प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बाहुबली विधायक को पार्टी में शामिल होने का खुला ऑफर दे दिया है. ओवैसी ने कहा है कि मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश की जिस सीट से चुनाव लड़ना चाहता हैं, वहां का टिकट वे उनकी पार्टी से ले सकते हैं.
#Mayawati #AsaduddinOwaisi #UPElection2022